टीडीपी ने विधानसभा चुनाव के लिए जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची


TDP first list of candidates released for assembly elections

 

आंध्र प्रदेश में सत्तारूढ़ तेलुगु देशम पार्टी(टीडीपी) ने विधानसभा चुनावों के लिए 14 मार्च की रात को 126 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है.

मुख्यमंत्री और टीडीपी अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू ने देर रात संवाददाता सम्मेलन में यह सूची जारी की. सूची में उनका और उनके बेटे नारा लोकेश के नाम शामिल हैं. चंद्रबाबू नायडू कुप्पम विधानसभा क्षेत्र से और उनका बेटा नारा लोकेश मंगलागिरी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे.

उन्होंने इसे ‘मिशन 150 प्लस’ कहा. पार्टी ने विधानसभा की कुल 175 सीटों में 150 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है.

नायडू ने लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों की पहली सूची 15 मार्च को घोषित करने की बात कही है. आंध्र प्रदेश में लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिए 11 मई को वोटिंग होगी. मतगणना 23 मई को है.


ताज़ा ख़बरें