आंध्र प्रदेश में टीडीपी कार्यकर्ताओं ने किया मोदी के खिलाफ प्रदर्शन


tdp worker opposed pm modi in andhra pradesh

  ट्विटर

तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ प्रदर्शन किया है. मोदी सत्तारूढ़ टीडीपी के एनडीए से नाता तोड़ने के बाद रविवार को राज्य के पहले दौरे पर पहुंचे है.

चंद्रबाबू नायडू के नेतृत्व वाली पार्टी आंध्र प्रदेश के साथ हुए कथित ‘‘अन्याय’’ का विरोध करते हुए बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन से अलग हो गई थी.

प्रोटोकॉल का पालन नहीं करते हुए राज्य का कोई भी मंत्री, प्रधानमंत्री की औपचारिक अगवानी के लिए गन्नवरम हवाई अड्डे पर नहीं पहुंचा. मोदी राज्य की आधिकारिक एवं राजनीतिक यात्रा पर आए हैं.

बीजेपी नेताओं ने आरोप लगाया कि बड़ी संख्या में लोगों को आयोजन स्थल तक पहुंचने से ‘‘रोका’’ गया. उन्होंने कहा कि जब मोदी अपनी रैली शुरू करेंगे तो नायडू के लिए उल्टी गिनती शुरू हो जाएगी.

राज्य में सत्तारूढ़ टीडीपी के  एनडीए से अलग होने के एक साल बाद यह मोदी का आंध्र प्रदेश का पहला दौरा है.

सत्तारूढ़ पार्टी ने मोदी के दौरे के खिलाफ  कई जगह प्रदर्शन किए.

विजयवाडा और गुंटूर में टीडीपी कार्यकर्ताओं ने काली कमीजें पहनी और ‘‘मोदी वापस जाओ’’ की मांग करते हुए रैलियां निकाली.


ताज़ा ख़बरें