मंदी की वजह से तेलंगाना सरकार सरकारी बस सेवा बंद करेगी


 

तेलंगाना सरकार ने देश में आई आर्थिक सुस्ती का हवाला देते हुए तेलंगाना सड़क परिवहन कॉरपोरेशन(टीएसआरटीसी) को निजी हाथों में सौंपने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है  कि टीएसआरटीसी को चलाने के लिए हर महीने 640 करोड़ रुपये की जरुरत है. सरकार के पास इस वित्तीय भार को वहन करने की क्षमता नहीं है.

बयान में कहा गया है कि आर्थिक सुस्ती की वजह से भी राज्य सरकार इस वित्तीय भार को वहन नहीं कर सकती है.

हाई कोर्ट टीएसआरटीसी को प्राइवेट करने पर फैसला देने वाली है. राज्य सरकार ने कहा है कि अंतिम निर्णय सभी मुद्दों को ध्यान में रखते हुए हाईकोर्ट के फैसले के बाद लिया जाएगा.

तेलंगाना सड़क परिवहन कॉरपोरेशन के कर्मचारी प्राइवेटाइजेशन का विरोध कर रहे हैं. इस दरम्यान कई कर्मचारियों ने आत्महत्या कर ली है.


Big News