श्रीलंका के 10 खिलाड़ियों ने पाक दौरे से नाम वापस लिया


ten sri lankan players including malinga mathews boycott tour of pakistan

 

टेस्ट क्रिकेट में वापसी की उम्मीद लिए बैठे पाकिस्तान को करारा झटका लगा है. श्रीलंका के दस प्रसिद्ध क्रिकेटरों ने आगामी सीरीज के लिए पाकिस्तान जाने से मना कर दिया है. क्रिकेटरों ने सुरक्षा कारणों के मद्देनजर यह फैसला लिया.

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने बताया कि शुरुआती टीम में शामिल खिलाड़ियों को 27 सितंबर से शुरू हो रही छह मैचों की सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिए सुरक्षा इंतजामों की जानकारी दी गई. इसके बाद 10 खिलाड़ियों ने इससे हटने का फैसला किया है.

पाकिस्तान दौरे से अपना नाम वापस लेने वाले खिलाड़ियों में टी-20 इंटरनेशनल टीम के कप्तान लसिथ मलिंगा और एंजेलो मैथ्यूज जैसे बड़े नाम शामिल हैं. हालांकि श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड ने इस दौरे को रद्द करने या स्थगित करने का फैसला अभी नहीं किया है.

श्रीलंकाई बोर्ड ने बताया कि शुरुआती टीम में शामिल खिलाड़ियों को 27 सितंबर से शुरू हो रही छह मैचों की सीमित ओवरों की सीरीज के लिए सुरक्षा इंतजामों की जानकारी दी गई थी. लेकिन 10 खिलाड़ियों ने इससे हटने का फैसला किया है.

पहले सीमित ओवरों की श्रृंखला की मेजबानी करके पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड श्रीलंका के खिलाड़ियों और अधिकारियों के सामने यह साबित करता कि टेस्ट क्रिकेट की मेजबानी करने के लिए पाकिस्तान में माहौल सुरक्षित है.

लेकिन लगता है कि निरोशन डिकवेला, कुसल परेरा, धनंजया डी सिल्वा, थिसारा परेरा,अकिला दानंजय, लसिथ मलिंगा, एंजेलो मैथ्यू, सुरंगा लकमल, दिनेश चंडीमल और डिमुथ करुणारत्ने सभी के सीमित ओवरों के दौरे से बाहर हो जाने के कारण, पीसीबी के मंसूबो पर पानी फिर गया है.

यह दौरा अगर होता भी है तो श्रीलंका के फ्रंटलाइन टेस्ट खिलाड़ी दिसंबर में होने वाले दौरे के लिए कभी राज़ी नहीं होंगे.

साल 2009 में जब श्रीलंका की टीम पाकिस्तान दौरे पर थी, तब वहां उस पर आतंकवादी हमला हुआ था. इस आतंकी हमले में श्रीलंका के कुछ खिलाड़ी घायल भी हुए थे. इसके बाद पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का आयोजन बंद हो गया था.


Big News