पश्चिम अफ्रीकी देश बुर्किना फासो में आतंकवादी हमले में 35 लोगों की मौत


terrorist attack in west african country burkina faso many people dead

 

उत्तरी बुर्किना फासो में मंगलवार को आतंकवादी हमले में 35 नागरिक मारे गए, जिनमें अधिकतर महिलाएं हैं.

पश्चिम अफ्रीकी देश में पिछले पांच वर्ष में यह सबसे घातक हमला है.

सेना ने बताया कि सैन्य अड्डे और सौउम प्रांत के अरबिंदा शहर में हुए दो हमलों में सात सैनिक और 80 आतंकवादी भी मारे गए.

माली और नाइजर सीमा से लगे बुर्किना फासो में लगातार जिहादी हमले होते रहते हैं. ऐसे हमलों में  वर्ष 2015 की शुरुआत से अब तक सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है.

आर्मी चीफ ऑफ स्टाफ ने एक बयान में कहा, ” आतंकवादियों के एक बड़े गुट ने सैन्य अड्डे और अरबिंदा में आम नागरिकों पर एक साथ हमला किया.”

बुर्किना फासो के राष्ट्रपति रोश मार्क काबोर ने ट्वीट किया, ” बर्बर हमले में 35 नागरिक मारे गए, जिनमें अधिकतर महिलाएं हैं.”

उन्होंने साथ ही रक्षा एवं सुरक्षा बलों की वारता तथा प्रतिबद्धता की सराहना भी की.

संचार मंत्री एवं सरकार के प्रवक्ता रेमीस डंडजिनौ ने बाद में बताया कि 31 महिलाएं मारी गई हैं और करीब 20 सैनिक घायल हुए हैं.

राष्ट्रपति ने 48 घंटे के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है.

सेना ने बताया कि मोटरसाइकिलों पर सवार आतंकवादियों ने सुबह हमला किया जो कई घंटों तक चला. वायु सेना की मदद से सशस्त्र सेना ने आतंकवादियों को खदेड़ दिया.

किसी समूह ने तत्काल हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.


ताज़ा ख़बरें