आतंकी संगठन का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार


Terrorist organization busted, three arrested

 

पुलिस ने इस्लामिक स्टेट से प्रेरित होकर बनाए गए एक मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुये श्रीनगर में तीन संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया है. जम्मू-कश्मीर पुलिस और दिल्ली पुलिस के एक संयुक्त अभियान यह सफलता मिली है.

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर कोठी बाग इलाके में मोटरसाइकिल से जा रहे तीन युवकों को शनिवार को एक नाके पर रोका गया.

प्रवक्ता ने कहा कि तीनों आरोपियों ताहिर अली खान, हरिस मुश्ताक खान और असिफ सुहैल नदफ को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से गोला बारूद बरामद किया गया. मामले में आगे जांच की जा रही है.

पुलिस उपायुक्त (विशेष शाखा) प्रमोद सिंह कुशवाहा ने बताया कि इस्लामिक स्टेट जम्मू-कश्मीर (आईएसजेके) से जुड़े ठिकानों के बारे में जानकारी हासिल करने के बाद दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा की एक टीम श्रीनगर गई थी.

स्थानीय पुलिस की मदद से, ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए एक संयुक्त टीम गठित की गई. वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पुलिस पार्टी पर आतंकियों ने हथगोला फेंका था.


ताज़ा ख़बरें