आतंकी प्रज्ञा ने आतंकी गोडसे को देशभक्त बताया : राहुल गांधी


rahul gandhi again replied to satyapal malik

 

बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर के लोकसभा में दिए गए विवादित बयान को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने दावा किया कि यह बीजेपी और आरएसएस की ‘आत्मा’ है जिसे वे छिपा नहीं सकते.

उन्होंने यह भी कहा कि यह देश के संसद के इतिहास में एक ”दुखद दिन” है.

गांधी ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा, ” यह भाजपा और आरएसएस की आत्मा है। यह उनके दिल में हैं। कितनी भी कोशिश कर लें, लेकिन इसे छिपा नहीं सकते. यह बाहर आ ही जाता है.”

उन्होंने कहा, ”भाजपा के लोग महात्मा गांधी की कितनी भी पूजा कर लें, लेकिन उनकी आत्मा यही है.”

इससे पहले राहुल गांधी ने प्रज्ञा की विवादित टिप्पणी का हवाला देते हुए ट्वीट किया, ”आतंकवादी प्रज्ञा ने आतंकवादी गोडसे को देशभक्त बताया। यह भारत के संसद के इतिहास का एक दुखद दिन है.”

गोडसे पर बयान के बाद प्रज्ञा सिंह ठाकुर रक्षा मामलों की परामर्श समिति से बाहर होंगी


ताज़ा ख़बरें