जयपुर केंद्रीय जेल में बंद पाकिस्तानी कैदी की कथित हत्या


The alleged assassination of a Pakistani prisoner lodged in the central jail of Jaipur

 

जयपुर की केंद्रीय जेल में बंद एक पाकिस्तानी कैदी की कथित तौर पर हत्या कर दी गई है. राज्य के महानिरीक्षक(जेल) रूपिंदर सिंह ने घटना की पुष्टि की है.

लश्कर ए तैयबा से जुड़े और जयपुर की केंद्रीय जेल में बंद एक पाकिस्तानी कैदी की बुधवार को कथित तौर पर हत्या हो गई. पुलिस का कहना है कि कैदियों के आपसी झगड़े में कैदी की मौत हो गई.

राजस्थान के पुलिस महानिदेशक कपिल गर्ग ने घटना की पुष्टि करते हुए भाषा से कहा कि जयपुर जेल में एक पाकिस्तानी कैदी की हत्या हुई है. घटना की जांच न्यायिक मजिस्ट्रेट व पुलिस द्वारा अलग-अलग की जाएगी.

जयपुर जेल में पाकिस्तान कैदी की हत्या की यह घटना ऐसे समय में हुई है जब पुलवामा आतंकवादी हमले के बाद भारत व पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है.

राज्य के महानिरीक्षक जेल रूपिंदर सिंह ने को बताया पाकिस्तानी नागरिक शकरउल्ला (50) नाम का यह कैदी 2011 से जयपुर की केंद्रीय जेल में बंद था. 2017 में उसे आजीवन कारावास की सजा हुई थी. गैरकानूनी गतिविधि निरोधक (यूएपीए) कानून के तहत आजीवन कारावास की सजा काट रहा था.

उसके साथ कुछ और पाकिस्तानी कैदी भी इस जेल में बंद हैं. सियालकोट, पाकिस्तान के रहने वाले शकरउल्ला को 2011 में गिरफ्तार किया गया था. एक अन्य पुलिस अधिकारी के अनुसार जेल कोठरी में लगे टीवी की आवाज को लेकर बुधवार दोपहर लगभग एक बजे कैदी आपस में भिड़ गए. पत्थर लगने से शकरउल्ला की मौत हो गई.

मामले की न्यायिक जांच करवाई जाएगी . घटना की जानकारी मिलते ही राज्य के आला पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए.

जयपुर के पुलिस आयुक्त आनंद श्रीवास्तव ने कहा कि लश्करे तैयबा से जुड़े आठ लोगों को 2011 में पंजाब से राजस्थान लाया गया था. ये लोग स्थानीय युवाओं को गुमराह करके आतंकवाद की राह पर डालने की कोशिश के आरोप में पकड़े गए थे और वहां की जेल में थे. इसी तरह के आरोपों के चलते राजस्थान एटीएस इन आरोपियों को पूछताछ के लिए यहां लाई थी.

घटना के बारे में श्रीवास्तव ने कहा कि जेल में टीवी की आवाज को लेकर कैदियों में झगड़ा हुआ. तीन चार लोगों ने शकरउल्ला पर पत्थर से वार कर दिया जिसमें उसकी मौत हो गई. इस बारे में हत्या का एक मामला दर्ज किया गया है.


ताज़ा ख़बरें