जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या 90 हुई


The death toll due to poisonous liquor in uttarakhand and uttar Pradesh has risen to 90

 

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के दो पड़ोसी जिलों में जहरीली शराब पीने से होने वाली मौतों की संख्या बढ़कर 90 हो गई है. मरने वालों ने हरिद्वार के एक गांव में शराब पी थी.

दोनों राज्यों की सरकार ने प्रशासन को कार्रवाई के निर्देश दे दिए हैं. उत्तर प्रदेश के आबकारी विभाग के मुताबिक, इस मामले में अब तक 175 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के अतिरिक्त महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) अशोक कुमार ने बताया कि बालूपुर गांव में एक व्यक्ति के मृत्युभोज पर इन सभी लोगों ने शराब पी थी. मरने वालों में से 24 बालूपुर और इसके निकटवर्ती गांवों के थे. 7 जनवरी को बालूपुर से शराब पीकर उत्तर प्रदेश के सहारनपुर स्थित अपने घर पहुंचे 46 लोगों की भी मौत हो गई.

अधिकारियों ने बताया कि इनमें से 35 मौतें सहारनपुर जिले में ही हुई हैं. वहीं 11 अन्य लोगों को इलाज के लिए सहारनपुर से मेरठ भेजा गया था जहां उनकी मौत हो गई.

8 जनवरी लेकर अब तक कुछ और लोगों के मरने की रिपोर्ट मिली है. मृतकों की विसरा जांच से मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

उत्तर प्रदेश पुलिस ने बताया कि गांव का एक निवासी मृत्युभोज पर पिलाने के लिए शराब के 30 पाउच संभवत: उत्तराखंड से लाया था. मामले की जांच चल रही है.

दोनों राज्यों की सरकारों ने प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को लापरवाही बरतने के लिए निलंबित कर दिया है. और मामले की जांच के आदेश दिए हैं.

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रत्येक मृतक के परिजनों को दो लाख रुपये और शराब पीने के बाद गंभीर हालत में भर्ती लोगों को 50 हजार रुपये देने की घोषणा की है.

इससे पहले सहारनपुर के जिला मजिस्ट्रेट आलोक पांडेय ने कहा कि उनके जिले के नांगल और आसपास के गांवों के निवासी सात जनवरी को बालूपुर में शराब पीकर आने के बाद बीमार पड़ गए. अगले दिन आठ जनवरी तक हरिद्वार में 16 लोगों की मौत हो गई थी. और सहारनपुर में 18 और मौतें हुईं. नौ जनवरी दोपहर तक यह संख्या बढ़कर 70 पहुंच गई थी.

एक अन्य घटना में इसी हफ्ते पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में कथित रूप से जहरीली शराब पीने से नौ लोगों की मौत हो गई.

उत्तर प्रदेश सरकार के अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुशीनगर और सहारनपुर जिलों के जिला आबकारी अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने का आदेश दिया है.

उत्तराखंड में आबकारी विभाग के 13 अधिकारियों और चार पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है.


ताज़ा ख़बरें