कर्जमाफी किसानों को सुस्त बनाती है: मनोहर लाल खट्टर


The debt waiver makes the farmers slack: Manohar Lal Khattar

 

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के मुताबिक कर्जमाफी किसानों को सुस्त बनाती है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास किसानों के लिए कर्जमाफी की योजना नहीं होने से हरियाणा में लोकसभा चुनाव पर कोई राजनीतिक प्रभाव नहीं पड़ेगा.

हरियाणा में बीजेपी के पहले मुख्यमंत्री खट्टर ने यह भी कहा कि कांग्रेस की ‘न्याय’ योजना के लिए अलग से बजट नहीं होगा और सभी योजनाओ को बंद करके ही इससे लागू किया जा सकता है.

मनोहर लाल खट्टर ने कहा, “कर्ज माफी योजना नहीं होने से कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ेगा. किसान परिपक्व हुए हैं. हमने कर्ज माफी की जगह उनके लाभ में सुधार के प्रयास किए हैं. फसलों के बहुत अधिक दाम निर्धारित किए गए हैं. हमने उनके लिये सहायता की घोषणा की है, लेकिन छूट नहीं दी. किसान अपने व्यवसाय को लाभदायक बनाने की हमारी पहल से खुश हैं . उन्होंने इस तरह का फायदा कभी नहीं देखा था.”

उन्होंने कहा, “हरियाणा में कृषक समुदाय अपने आर्थिक पतन के कारणों को मिटाना चाहते हैं. एक बार जब लोग मुफ्त में कुछ प्राप्त करने लगते हैं, तो वे सुस्त पड़ जाते हैं. वे यहां, वहां और हर जगह से ऋण लेते हैं और वित्तीय प्रबंधन नहीं कर पाते. इस तरह से योजना (ऋण-माफी) कुछ राज्यों में स्थिति के अनुसार किसानों के लिए फायदेमंद हो सकती है, लेकिन हमारे राज्य में नहीं.”

खट्टर ने राष्ट्रवाद पर छिड़ी बहस के लिए विपक्षी दलों को जिम्मेदार ठहराया.


ताज़ा ख़बरें