हड़ताल पर हिंदूराव अस्पताल के डॉक्टर, राष्ट्रपति से आत्महत्या की इजाजत मांगी


57% doctors and 71% nurses post are vacant in Bihar

 

हिंदूराव अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टर वेतन भुगतान को लेकर बार-बार होने वाली परेशानी के बाद अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. उत्तरी दिल्ली नगर निगम इस अस्पताल का संचालन करता है.

डॉक्टरों ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर उनसे ‘खुदकुशी’ करने की इजाजत मांगी है. पत्र में डॉक्टरों ने कहा, “हमारी स्थिति दयनीय हो गई है और हम अपने परिवार का ध्यान रखने में विफल हैं. हमारे पास खाने के लिये भी पैसे नहीं हैं. इसलिये हम खुदकुशी के लिये आपकी मंजूरी चाहते हैं.”

चिकित्सकों का कहना है कि उन्हें तीन महीने से वेतन नहीं मिला है.

उन्होंने कहा कि अगर स्थानीय सरकार और नगर निगम अस्पताल के संचालन में विफल हैं तो इसे केंद्र सरकार को सौंपा जाए.

अस्पताल के रेजीडेंट डॉक्टर्स असोसिएशन के अध्यक्ष राहुल चौधरी ने कहा, “यह सिर्फ तीन महीने के वेतन की बात नहीं है, हम इस समस्या का बार-बार सामना कर रहे हैं. दिल्ली सरकार और एनडीएमसी को इस अस्पताल का संचालन छोड़ देना चाहिए अगर वो कर्मचारियों को नियमित वेतन नहीं दे सकते हैं. हम इस समस्या का स्थायी समाधान चाहते हैं.”

एनडीएमसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि दिल्ली सरकार की ओर से समय पर रकम जारी नहीं होने की वजह से चिकित्सकों के वेतन में देरी हुई है.

अधिकारी ने कहा, “हमें पता चला है कि सरकार एनडीएमसी के बकाए का भुगतान आज जारी कर सकती है. जैसे ही यह होगा, वेतन का भुगतान कर दिया जाएगा.”


ताज़ा ख़बरें