आज से लोकसभा का पहला सत्र


Three ordinances including become law in this session

 

सत्रहवीं लोकसभा का पहला सत्र 17 जून से शुरू हो रहा है. केंद्रीय बजट पारित करने के साथ-साथ तीन तलाक जैसे अन्य महत्वपूर्ण विधेयक इस सत्र में सरकार के एजेंडे में रहेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई लोकसभा के पहले सत्र की पूर्व संध्या पर 15 जून को सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता की. उन्होंने 19 जून को सभी दलों के प्रमुखों को ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ के मुद्दे पर तथा अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा के लिए आमंत्रित किया है.

26 जुलाई को समाप्त होने वाले सत्र में 30 बैठकें होंगी. बजट पांच जुलाई को पेश किया जाएगा.

पहले दो दिन लोकसभा के सभी सांसदों को शपथ दिलाई जाएगी. कार्यवाहक लोकसभा अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार शपथ दिलाएंगे. लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव 19 जून को होगा और अगले दिन दोनों सदनों के संयुक्त सत्र की बैठक में राष्ट्रपति का अभिभाषण होगा.

लोकसभा में इस बार कई नये चेहरे होने की बात को रेखांकित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि निचले सदन का पहला सत्र नए उत्साह और सोच के साथ शुरू होना चाहिए.

सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस ने सरकार के साथ बेरोजगारी, किसानों की समस्या, सूखा और प्रेस की आजादी जैसे विषय उठाए. विपक्षी दल ने जम्मू-कश्मीर में जल्द विधानसभा चुनाव कराने की मांग की.

बीजेपी ने भी संसदीय दल की बैठक की है. इसके माध्यम से प्रधानमंत्री ने सभी भारतीयों को आश्वासन दिया कि उनकी सरकार ऐसे विधेयकों को लाने में अग्रणी रहेगी जो ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ की भावना को परिलक्षित करें. लोकसभा के प्रथम सत्र से एक दिन पहले एनडीए की बैठक भी हुई है.

 


ताज़ा ख़बरें