जुलाई में सबसे गर्म रही पृथ्वी


The hottest earth in july

 

साल 1880 के बाद से बीते सभी जुलाई महीनों में 2019 का जुलाई सबसे गर्म रहा. इसकी वजह मानव जनित जलवायु परिवर्तन को बताया गया है. वैज्ञानिकों ने जुलाई में रिकॉर्ड गर्मी पड़ने का अनुमान लगया था. 

अमेरिकी राष्ट्रीय महासागरीय और वायुमंडलीय प्रशासन(एनओएए) ने कहा कि जुलाई का महीना 20वीं शताब्दी के औसत तापमान की तुलना में 1.71 डिग्री फारेनहाइट अधिक गर्म रहा. 20वीं सदी में जुलाई महीने का औसत तापमान 15.8 डिग्री सेंटिग्रेड यानी 60.4 फारेनडाइट रहा है.

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आमतौर पर जुलाई साल का सबसे गर्म महीना होता है इसलिए बीता जुलाई 140 साल में सबसे गर्म महीना साबित हो सकता है.

इस साल फ्रांस, बेल्जियम और जर्मनी में जुलाई महीने में रिकॉर्ड गर्मी पड़ी थी.

संबंधित खबरें: यूरोप में गर्मी के सारे रिकॉर्ड टूटे, पेरिस में पारा 41 डिग्री के पार पहुंचा

एनओएए के रिकॉर्ड के मुताबिक सबसे गर्म दस जुलाई के महीनों में नौ 2005 के बाद के जुलाई महीने रहे हैं. बीता जुलाई महीना 20 वीं सदी का 43वां लगातार सबसे गर्म जुलाई का महीना रहा है.

जुलाई में आर्किटिक महासागर में बर्फ की मात्रा औसत से 20 फीसदी नीचे चला गया. यह जुलाई 2012 के रिकॉर्ड से भी कम है.

साल का छठा महीना भी 140 साल के इतिहास में सबसे गर्म जून रहा था. 

एनओएए के मुताबिक साल 2019 औसत से 0.95 डिग्री सेंटिग्रेड(1.71 फारेनहाइट) अधिक गर्म रहा है. यह साल 2016 से थोड़ा कम है. साल 2016 में रिकॉर्ड गर्मी पड़ी थी.

साल 1880 के बाद से पृथ्वी के तापमान को रिकॉर्ड रखने का सिलसिला शुरू हुआ.


ताज़ा ख़बरें