पीएम नरेंद्र मोदी के हेलीकॉप्टर की जांच करने वाला अधिकारी निलंबित


pm comments on radar during balakot air strike goes viral

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हेलीकॉप्टर की जांच करने के वाला आईएएस अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है. ये अधिकारी उस वक्त चुनाव पर्यवेक्षक की अपनी ड्यूटी पर तैनात था. ये कार्रवाई चुनाव आयोग की ओर से की गई है.

आयोग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक आईएएस अधिकारी मोहम्मद मोहसिन ने एसपीजी सुरक्षा से जुड़े निर्वाचन आयोग के आदेश का पालन नहीं किया है.
मोहसिन 1996 बैच के कर्नाटक कैडर के आईएएस अधिकारी हैं.

इस कार्रवाई के बाद चुनाव आयोग ने उपचुनाव आयुक्त धर्मेंद्र शर्मा को संभलपुर क्षेत्र में भेजा है. शर्मा से पूरे मामले की जांच कर दो दिन में रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है.

नियमों के मुताबिक, चुनाव पर्यवेक्षक को आचार संहिता के दौरान संदिग्ध वाहनों की जांच करने का अधिकार होता है. अक्सर नकदी के शक में वाहनों की जांच की जाती है.

लेकिन इस मामले में चुनाव आयोग की दलील है कि जिन लोगों को एसपीजी की सुरक्षा मिली होती है, उनके वाहन जांच के इस दायरे में नहीं आते.

उधर चुनाव आयोग की इस कार्रवाई की आलोचना भी हो रही है. विपक्षी दल कांग्रेस ने इसे लेकर कई सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने कहा कि पहले भी कई मौकों पर चुनाव आयोग ने कांग्रेस अध्यक्ष के काफिले की जांच की है. उनके साथ भी एसपीजी की सुरक्षा होती है. फिर पीएम के हेलीकॉप्टर की जांच के बाद ऑफीसर को निलंबित क्यों किया गया?

उन्होंने पूछा कि इससे आखिर कौन सा संदेश देने की कोशिश की जा रही है? क्या किसी के लिए खास कानून है?


ताज़ा ख़बरें