गांधी के हत्यारे की विचारधारा की जीत हुई है: दिग्विजय सिंह
भोपाल लोकसभा सीट से चुनाव हारने के बाद कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजिय सिंह ने कहा है कि महात्मा गांधी के हत्यारे की विचारधारा जीत गई है, जबकि महात्मा गांधी की विचारधारा हार गई है.
उन्होंने कहा कि यह बड़ी चिंता की बात है.
दिग्विजय सिंह ने यह बात एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही. इसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने दावा किया कि विकास को लेकर भोपाल की जनता से जो वादे उन्होंने किए हैं, उन्हें पूरा करने के लिए वे हर संभव प्रयास करेंगे.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के विजन डॉक्यूमेंट को पूरा किया जाएगा और ऐसा करने के लिए वे मुख्यमंत्री कमलनाथ से बात कर चुके हैं, वे भोपाल की जनता के बीच रहकर इस डॉक्यूमेंट पर अमल करेंगे.
वहीं लोकसभा चुनाव में जीत के लिए दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी और बीजेपी के सभी नवनिर्वाचित सांसदों को बधाई दी.