अब थिएटर कलाकारों ने की घृणा के खिलाफ वोट देने की अपील


theater artists urges to citizens to Vote Against BJP And Its Allies

  artist unite india

बॉलीवुड फिल्म निर्माताओं के बाद अब थिएटर कलाकारों ने लोगों से बीजेपी को वोट ना देने का अपील की है. देशभर के लगभग 600 कलाकारों ने एक निवेदन पत्र पर हस्ताक्षर किए. इसमें नागरिकों से अपील की गई है कि वे आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी और उसके सहयोगियों को वोट ना दें.

इस निवेदन पर हस्ताक्षर करने वालों में नसीरुद्दीन शाह, रत्ना पाठक शाह, अनुराग कश्यप, कोंकना सेन शर्मा जैसे कलाकारों के नाम शामिल हैं.

अपने निवेदन में कलाकारों ने नागरिकों से प्यार, दया, समानता और सामाजिक न्याय के लिए वोट करने का आग्रह किया है. इसमें कहा गया है कि सामाजिक तानेबाने को खत्म करने वाली घृणा का अंत करिए.

उन्होंने कहा, “बीजेपी ने हिंदू कट्टरवादियों को घृणा की राजनीति करने की खुली छूट दे रखी है.”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान का हवाला देते हुए कहा गया, “पांच साल पहले जिस व्यक्ति को देश के रक्षक के रूप में प्रस्तुत किया गया था, उसने अपनी नीतियों के चलते लाखों लोगों की जीविका बर्बाद कर दी.”

इसमें कहा गया है, “लोकतंत्र बिना सवाल, बहस और विपक्ष के काम नहीं कर सकता. इस सरकार ने इनको क्षति पहुंचाई है.”

इससे पहले देश के प्रमुख 210 लेखकों ने एक बयान जारी किया था, जिसमें घृणा की राजनीति के खिलाफ वोट देने की बात कही गई थी. ये बयान देने वालों में अरुंधति रॉय, आनंद तेलतुबंड़े, नयनतारा सहगल और रोमिला थापर जैसे लेखकों और बुद्धिजीवियों के नाम शामिल थे.

लगभग 150 वैज्ञानिक भी मतदाताओं से हिंसा और नफरत की राजनीति करने वालों के खिलाफ ‘सोच-समझकर’ वोट करने की अपील कर चुके हैं.

देश भर के सरकारी और निजी संस्थानों के वैज्ञानिकों ने ‘इंडियन कल्चर फॉर्म’ के बैनर तले ये अपील की थी. वैज्ञानिकों का ये समूह इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च (आईआईएसईआर), अशोका यूनिवर्सिटी, इंडियन स्टेटिस्टिकल इंस्टीट्यूट (आईएसआई), द नेशनल सेंटर फॉर बायोलॉजिकल साइंस (एनसीबीएस) और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलोजी (आईआईटी) जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों से जुड़ा हुआ है.


ताज़ा ख़बरें