ब्रेग्जिट डील: भावुक होकर टेरिजा मे ने की इस्तीफे की घोषणा


theresa may annonces to resign

 

ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरिजा मे ने घोषणा की है कि वे अपनी पार्टी के शीर्ष और ब्रिटेन की प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने जा रही हैं. बतौर टेरिजा मे, उन्होंने यह फैसला इसलिए लिया है क्योंकि वे बार-बार प्रयास करने के बाद भी ब्रिटेन को यूरोपीय संघ से अलग करने का प्रस्ताव संसद में पास नहीं करवा पाई हैं.

ब्रिटेन की कंजरवेटिव पार्टी के अध्यक्ष ने कहा है कि संसद के ग्रीष्मकालीन अवकाश से पहले टेरिजा मे का उत्तराधिकारी चुन लिया जाएगा.

वहीं कैबिनेट की तरफ से भारी विरोध का सामना कर रहीं टेरिजा मे ने 24 मई की सुबह इस्तीफा देने की घोषणा की.

कंजरवेटिव पार्टी के कद्दावर नेता ग्राहम ब्रैडी से बात करने के बाद टेरिजा मे ने मीडिया को संबोधित किया.

उन्होंने कहा, “ब्रिटेन के लिए ये अच्छा होगा कि ब्रेग्जिट प्रक्रिया को एक नया प्रधानमंत्री पूरा करे.” इसके साथ ही उन्होंने 7 जून को पार्टी के शीर्ष पद से इस्तीफा देने की घोषणा की.

उन्होंने कहा, “मैं आज इस बात को लेकर उतनी ही आश्वस्त हूं जितना तीन साल पहले थी कि एक जनतंत्र में यदि आप लोगों को विकल्प चुनने की शक्ति देते हैं तो आपके पास यह जिम्मेदारी होती है कि आप लोगों की आकाक्षाओं को पूरा करें.”

उन्होंने आगे कहा, “मैंने ऐसा करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है.”

उन्होंने कहा, “मैंने डील की खातिर सांसदों को मनाने के लिए सभी प्रयास किए, लेकिन मुझे कामयाबी नहीं मिली.”

मीडिया को संबोधित करते हुए टेरिजा मे भावुक भी हो गईं. भावुक होते हुए उन्होंने कहा, “देश की दूसरी महिला प्रधानमंत्री के रूप में देश की सेवा करके उन्होंने गौरवान्वित महसूस किया है.”


Big News