‘थॉर’ अभिनेता इसाक कैपी ने पुल से छलांग लगाकर जान दी


'Thor' actor Isaac Kapie jumped out of the bridge and gave life

 

‘थॉर’ फिल्म में अपने अभिनय के लिए पहचाने जाने वाले अभिनेता इसाक कैपी ने एक पुल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली.

अभिनेता ने एरिजोना में एक राजमार्ग पर एक पुल से कथित तौर पर छलांग लगा दी. 42 वर्षीय कैपी को दो किशोरों ने रोकने की कोशिश नाकाम रही. आत्महत्या से पहले सड़क से गुजर रहे एक वाहन से इसाक कैपी की टक्कर हो गई.

एरिजोना विभाग के लोक सुरक्षा अधिकारियों ने ‘यूएसएए टुडे’ को अभिनेता के घटनास्थल पर मौत होने की पुष्टि की.

अभिनेता यह कदम उठाने से पहले इंस्टाग्राम पर एक लंबा पोस्ट लिखा जिसमें उन्होंने कहा था, “उस व्यक्ति से सावधान रहें जिसके पास खोने और पाने के लिए कुछ भी नहीं है.”

इस पोस्ट में उन्होंने अपने जीवन के कई पहलुओं के बारे में लिखा है. इसमें उन्होने ईसा मसीह और डोनाल्ड ट्रंप से माफी मांगी.

अभिनेता ‘थॉर’, ‘टर्मिनेटर साल्वेशन’, ‘ब्रेकिंग बैड’ जैसी फिल्मों में नजर आए थे.


ताज़ा ख़बरें