बेंगलुरू: निर्माणाधीन टंकी का एक हिस्सा गिरने से तीन मजदूरों की मौत, 11 घायल


three died and eleven injured as scaffolding collapses at water tank construction site in Bengaluru

  Induced

बेंगलुरू के होब्बाल रिंग रोड के पास निर्माणाधीन पानी की टंकी का एक हिस्सा गिरने से तीन मजदूरों की मौत हो गई है, जबकि 11 अन्य मजदूर घायल हो गए हैं. निर्माणाधीन पानी की टंकी सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का हिस्सा थी.

हादसे के वक्त कुल 20 मजदूर काम पर लगे हुए थे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा दोपहर में हुआ.

20 में से तीन मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 11 घायलों को दो अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने बताया कि बाकी के छह मजदूरों को हल्की-फुल्की चोट आई है.

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक दो पानी की टंकियों का निर्माण बेंगलुरू वाटर सप्लाई एंड सीवरेज बोर्ड के लिए 10 करोड़ लीटर क्षमता का सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाने के लिए हो रहा था.

कर्नाटक के ग्रामीण विकास और पंचायत राज मंत्री कृष्ण बायरेगौड़ा, जो तुरंत हादसे की जगह पर पहुंचे, ने बताया कि 20 लोग काम पर लगे हुए थे, जिनमें से तीन की मौत हो गई है.

वहीं आपदा प्रतिक्रिया बल के कर्मचारियों ने इलेक्ट्रॉनिक उपकरण से घटनास्थल की स्कैनिंग की और बताया कि कोई भी मजदूर मलबे में नहीं दबा है.

हालांकि, मंत्री कृष्ण बायरेगौड़ा ने कहा कि वे किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतना चाहते हैं, इसलिए मलबे को हटाया जा रहा है.

साथ ही हादसे पर दुख जताते हुए उन्होंने मृतकों के बच्चों को पांच-पांच लाख रुपये देने की घोषणा की.

उन्होंने आगे कहा कि घायलों के इलाज का सारा खर्चा राज्य सरकार उठाएगी और इस पूरे मामले की जांच होगी.


ताज़ा ख़बरें