कुंभ मेले में अबतक तीन गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड बने


Three Guinness Book of World Records made in Kumbh Mela

  PTI

कुंभ मेला क्षेत्र में एक साथ 10,000 से अधिक सफाई कर्मियों ने झाड़ू लगाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में प्रयागराज का नाम शामिल किया.

इससे पूर्व एक साथ सबसे अधिक 503 शटल बसों की परेड और 7,000 से अधिक लोगों द्वारा हस्तलिपि चित्रकारी का रिकॉर्ड गिनीज बुक में दर्ज किया जा चुका है.

सुबह साढ़े नौ बजे एक साथ 10,000 से अधिक सफाई कर्मियों ने कुंभ मेला क्षेत्र में लाल सड़क-1 सेक्टर-1, लाल सड़क-2, सेक्टर-2, संकटमोचन मार्ग अरैल, सेक्टर-7 कैलाशपुरी और संगम लोअर मार्ग पर तीन मिनट तक झाड़ू लगाकर यह विश्व रिकार्ड बनाया.

इस मौके पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, अपर पुलिस महानिदेशक एस.एन. साबत, डीआईजी कुम्भ केपी सिंह, मेलाधिकारी विजय किरण आनंद, अपर निदेशक (स्वास्थ्य) ए.के. पालीवाल, सीएमओ जीएस वाजपेयी ने भी झाड़ू लगाकर सफाईकर्मियों का उत्साहवर्धन किया. इस पूरे आयोजन की निगरानी गिनीज वर्ल्ड बुक के निर्णायक मंडल के प्रमुख ऋषिनाथ और उनकी पूरी टीम ने की.

स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि कुंभ 2019 देश-विदेश में स्वच्छ कुंभ के रूप में विख्यात हुआ है. स्वयं प्रधानमंत्री ने कुंभ मेले को स्वच्छ रखने में सहयोग करने वाले सफाईकर्मियों के पांव पखार कर उन्हें सम्मानित किया है. यह कोई साधारण चीज नहीं है. सफाईकर्मी ही इस कुम्भ के असली हीरो हैं.

मेला के अधिकारी विजय किरण आनन्द ने कहा कि मेला क्षेत्र को खुले में शौच से मुक्त रखने के साथ ही दुर्गन्ध मुक्त भी रखा गया है और सफाई व्यवस्था के लिए 20,000 कूड़ादान, 40 डिपर, 40 काम्पेटर और अत्याधुनिक तकनीकों का प्रयोग किया गया.


ताज़ा ख़बरें