जम्मू कश्मीर: शोपियां में मुठभेड़ के दौरान तीन आतंकी ढेर


three terrorist killed in encounter in jammu kashmir shopian

  ANI Twitter

जम्मू कश्मीर के शोपियां में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए हैं. मारे गए तीनों आतंकियों का संबंध हिजबुल मुजाहिदीन और लश्कर ए तैयबा से है.

एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षा बलों को जिले के यावरां वन क्षेत्र में आतंकवादियों के होने की सूचना मिली थी. खबर मिलते ही वहां आतंकवाद विरोधी अभियान चलाया गया. जिसमें तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया.

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि, ‘‘मारे गए आतंकवादियों की पहचान सजाद खांडे, अकीब अहमद डार और बशारत अहमद मीर के रूप में की गई है. यह सभी पुलवामा के रहने वाले थे.’’

उन्होंने बताया कि अहमद का आतंकवादी गतिविधियों का पुराना इतिहास रहा है और उसके खिलाफ आतंकवाद संबंधी कई मामले दर्ज हैं. वह इलाके में कई आतंकवादी हमलों में षड्यंत्र रचने और उन्हें अंजाम देने में भी शामिल था.

मुठभेड़ वाली जगह से तीन रायफल समेत संदिग्ध सामग्री बरामद हुई है. आगे की जांच के लिए सभी सामग्रियों को रिकॉर्ड में रखा गया है.

सुरक्षा बलों ने जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में भी हिजबुल मुजाहिदीन के एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया है.

पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि पुख्ता सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने रमीज अहमद डार को अनंतनाग जिले के बिजबेहरा इलाके से गिरफ्तार किया. डार कुलगाम का रहने वाला है. उसके पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद हुए हैं.

उन्होंने बताया कि डार बीते डेढ़ साल से सक्रिय आतंकवादी है और उसका संबंध हिजबुल मुजाहिदीन से है.


ताज़ा ख़बरें