टीएमसी के तीन, सीपीएम का एक और कांग्रेस के दो विधायक बीजेपी में शामिल


three tmc one cpm and two congress mla joined bjp

 

पश्चिम बंगाल में बीजेपी के अभूतपूर्व प्रदर्शन के चलते टीएमसी के तीन, सीपीएम का एक और कांग्रेस के दो विधायक बीजेपी में शामिल हो गए हैं. इसके साथ ही पश्चिम बंगाल के पचास के करीब पार्षद भी बीजेपी में शामिल हो गए हैं.

बीते लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल की 42 में से 18 सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की. वहीं टीएमसी ने 22 सीटों पर जीत दर्ज की.

इससे पहले 27 मई की शाम को टीएमसी के तीन विधायक जिनमें टीएमसी से बर्खास्त चल रहे विधायक शुभ्रांशु रॉय भी शामिल थे, लगभग पचास पार्षदों के साथ दिल्ली की ओर निकले.

गरीफा में टीएमसी की पार्षद कहती हैं कि वे ममता से नाराज नहीं हैं लेकिन बंगाल में बीजेपी के प्रदर्शन ने उन्हें पार्टी में शामिल होने के लिए प्रभावित किया है. लोग बीजेपी को पसंद कर रहे हैं क्योंकि वो उनके लिए काम कर रही है.

इससे पहले टीएमसी के बर्खास्त विधायक शुभ्रांशु रॉय ने कहा था कि वे जल्द ही बीजेपी में शामिल होकर एक नई पारी की शुरुआत करेंगे.

वहीं बंगाल में बीजेपी के बड़े नेता मुकुल रॉय ने इससे पहले कहा था कि वे टीएमसी के 143 बागी विधायकों के संपर्क में हैं.

बीजेपी ने इस बार बंगाल में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. पिछली बार उसका वोट फीसद 17 था. इस बार यह 40 है. वहीं जिन सीटों पर टीएमसी ने जीत हासिल की है, वहां भी बीजेपी ने लेफ्ट को पीछे छोड़कर दूसरा स्थान हासिल किया है.


ताज़ा ख़बरें