ओडिशा: कोयला खदान में हुए हादसे में एक मजदूर की मौत, नौ घायल


Mining sector reduced employment opportunities: Fimi

 

ओडिशा के तालचेर क्षेत्र में खदान में कोयले का ढेर खिसकने से एक खनिक की मौत हो गई है. वहीं तीन अन्य के फंसे होने की आशंका है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

घटना में नौ खनिक घायल हो गए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

अधिकारी ने बताया कि महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (एमसीएल) के भरतपुर खदान में 23 जुलाई की देर रात करीब साढ़े 11 बजे यह हादसा हुआ. इस दौरान खनिक अर्थ-मूविंग मशीन पर काम कर रहे थे. इस घटना में 13 श्रमिक फंस गए थे.

एमसीएल के प्रवक्ता दिक्केन मेहरा ने बताया कि कोयला का ढेर धंस जाने से यह हादसा हुआ.

उन्होंने बताया कि खदान के अन्य श्रमिकों और बचाव टीम ने फंसे हुए नौ श्रमिकों को बाहर निकाला और उन्हें कंपनी के तालचेर में स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया.

मेहरा ने बताया कि लापता खनिक का शव बुधवार को बरामद हुआ. मलबे में फंसे तीन श्रमिकों को बचाने के लिए अभियान जारी है.

उन्होंने बताया कि हादसे के पीछे की वास्तविक वजह का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है.

प्रवक्ता ने मीडिया में प्रकाशित उन खबरों को खारिज किया है जिसमें यह कहा गया था कि विस्फोट की वजह से यह हादसा हुआ है.


ताज़ा ख़बरें