ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान के वितरकों से घाटे की भरपाई की मांग


on demand of returning for thugs of hindostan

 

‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान’ के बॉक्स ऑफिस पर खराब प्रदर्शन के बाद सिनेमा मालिक फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर यशराज फिल्म्स से घाटे की भरपाई की मांग कर रहे हैं.

दैनिक अखबार मिड डे ने एक सिनेमा मालिक के हवाले से कहा है कि ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान को दर्शक नहीं मिलने का असर सिनेमा हॉल पर पड़ा है. घाटे की भरपाई नहीं होने की सूरत में कई सिनेमा स्क्रीन को बंद करना पड़ सकता है.

300 करोड़ की लागत से बनने वाली फिल्म ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान में पहली बार बॉलीवुड के दो मेगा स्टार अमिताभ बच्चन और आमिर खान एक साथ दिखे थे. सिनेमा मालिकों को उम्मीद थी कि फिल्म बेहतर कमाई वाली साबित होगी. लेकिन शुरुआती दिनों के बाद फिल्म को दर्शक नहीं मिल पाए.

सिनेमा हॉल के मालिकों ने पहले ही डिस्ट्रीब्यूटर को न्यूनतम फंड जमा कर दिया था. प्रदर्शकों को लागत का 50 फीसदी हिस्सा भी निकल नहीं पाया है.


ताज़ा ख़बरें