नरेंद्र मोदी और अमित शाह को ‘जय हिंद’ और ‘जय बांग्ला’ लिखे 20 लाख कार्ड भेजेगी टीएमसी


till the date I am alive caa won't be implemented in bengal says mamta

 

आम चुनाव हो चुके हैं, लेकिन पश्चिम बंगाल अब भी राजनीतिक अखाड़ा बना हुआ है. बंगाल में बीजेपी जैसे अपनी पैठ बना रही है धर्म और राजनीति को लेकर बहस भी वैसे ही बढ़ती जा रही है.

टीएमसी के शीर्ष नेता और ममता सरकार में मंत्री ज्योतिप्रिय मुल्लिक ने कहा है कि ‘जय हिंद’ और ‘जय बांग्ला’ लिखे हुए 20 लाख पोस्टकार्ड प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के पते पर भेजे जाएंगे.

मुल्लिक ने कहा, “दीदी ने हमारी बात को साफ कर दिया है, हम बीजेपी की बंटवारे की राजनीति का मुकाबला करेंगे. जय बांग्ला और जय हिंद हमारे नारे हैं, हम इन नारों से लिखे हुए 20 लाख पोस्टकार्ड नरेंद्र मोदी और अमित शाह के आधिकारिक पते पर भेजेंगे.”

इससे पहले बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह ने कहा था कि वे जय श्री राम लिखे हुए 10 लाख पोस्टकार्ड ममता बनर्जी के घर भेजेंगे.

टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी का कहना है कि बीजेपी जय श्रीराम के नारे लगाकर धर्म और राजनीति को एक में मिलाने की कोशिश रही है. इससे धार्मिक वैमनस्य बढ़ेगा जौ सांप्रदायिक हिंसा को बढ़ावा देगा.

उन्होंने एक फेसबुक पोस्ट में कहा, “जय सिया राम, जय रामजी की, राम नाम सत्य है आदि के धार्मिक और सामाजिक निहितार्थ हैं. लेकिन बीजेपी धार्मिक नारे जय श्री राम को अपनी पार्टी के नारे के तौर पर गलत तरीके से इस्तेमाल कर धर्म को राजनीति से मिला रही है.”

उन्होंने कहा कि उन्हें किसी खास नारे के किसी रैली या पार्टी के कार्यक्रम में इस्तेमाल किए जाने पर कोई आपत्ति नहीं है. लेकिन हम दूसरों पर धार्मिक नारे के जबरन प्रवर्तन का सम्मान नहीं करते.”

उधर ममता बनर्जी ने कथित तौर पर बीजेपी द्वारा फैलाई जा रही सांप्रदायिकता का सामना करने के लिए ‘बोंगो जनानी बाहिनी’ नाम से महिला शाखा और ‘जय हिंद बाहिनी’ नाम से युवा शाखा का गठन किया है.

इनके गठन की घोषणा करते हुए ममता ने कहा था कि ये संगठन बीजेपी की सांप्रदायिकता फैलाने की कोशिशों पर नजर रखेंगे और ऐसी किसी कोशिश को नाकाम करेंगे.


Big News