अमेरिका में सरकारी कामकाज अब भी ठप


Trump terminates preferential trade status for India under GSP

 

अमेरिका के सरकारी कर्मचारियों को अब तक वेतन नहीं मिल पाया है. खर्चों के लिए धन का अनुमोदन नहीं मिलने से लगातार तीन सप्ताह से सरकारी कामकाज आंशिक रूप से ठप पड़ा है. आठ जनवरी की शाम राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप राष्ट्र को संबोधित करने वाले हैं. वह अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर दीवार निर्माण के अपने रुख पर सख्ती से कायम हैं.

ट्रंप प्रशासन ने मैक्सिको सीमा पर दीवार निर्माण के लिए 5.6 अरब डॉलर की मांग की है. लेकिन संसद से इसकी मंजूरी नहीं मिल पा रही है. ट्रम्प का कहना है कि अवैध आव्रजन रोकने के दीर्घकालिक समाधान के लिए यह दीवार बनाना जरूरी है.

राष्ट्रपति ट्रंप आंशिक रूप से ठप पड़े कामकाज को फिर से शुरू करने से पहले वह मैक्सिको सीमा पर दीवार निर्माण मुद्दे का हल चाहते हैं.

ट्रंप मैक्सिको सीमा के इलाके का दौरा करने वाले हैं.  व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने उनके प्रस्तावित दौरे पर ट्वीट किया,  “ट्रंप राष्ट्रीय सुरक्षा और मानवीय संकट से निपटने के काम में लगे लोगों से मिलने के लिए दौरा करेंगे. ”

राष्ट्रपति ट्रंप टीवी पर संबोधन और सीमावर्ती क्षेत्र के दौरे की घोषणा से विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी और सत्तारूढ़ रिपब्लिकन सांसदों पर सरकारी कामकाज फिर से शुरू करने का दबाव बना रहे हैं.

राष्ट्रीय आपातकाल घोषित करने के बारे में भी विचार हो रहा है. ऐसा होने पर राष्ट्रपति ट्रंप को इस दीवार परियोजना पर संसद की अनुमति के बिना कार्य करने की छूट मिल जाएगी.

व्हाइट हाउस बजट कार्यालय के कार्यवाहक निदेशक रसल वाउट ने कहा कि रिफंड का भुगतान सामान्य रूप से होता रहेगा. करदायकों का पैसा (रिफंड) समय पर ही मिलेगा.


ताज़ा ख़बरें