सितंबर में भारत के व्यापार घाटे में कमी, निर्यात भी 6.57 प्रतिशत गिरा


India's export continue to shrink for continuous fifth month

 

भारत का निर्यात सितंबर में 6.57 प्रतिशत घटकर 26 अरब डॉलर रहा. मुख्य रूप से पेट्रोलियम, इंजीनियरिंग, चमड़ा, रसायन और रत्न एवं आभूषण जैसे प्रमुख क्षेत्रों से निर्यात में गिरावट का असर कुल निर्यात पर पड़ा.

आधिकारिक आंकड़े के अनुसार आलोच्य महीने में आयात भी 13.85 प्रतिशत घटकर 36.89 अरब डॉलर रहा. इससे सितंबर महीने में व्यापार घाटा कम होकर 10.86 अरब डॉलर पर रहा.

पिछले साल सितंबर में व्यापार घाटा 14.95 अरब डॉलर था.

कुल 30 प्रमुख निर्यात क्षेत्रों में से 22 में गिरावट दर्ज की गई.

रत्न और आभूषण, इंजीनियरिंग सामान और पेट्रोलियम उत्पादों के निर्यात में क्रमश: 5.56 प्रतिशत, 6.2 प्रतिशत और 18.6 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है.

सितंबर महीने में तेल आयात 18.33 प्रतिशत घटकर 8.98 अरब डॉलर रहा जबकि गैर-तेल आयात 12.3 प्रतिशत घटकर 27.91 अरब डॉलर रहा.

संचयी रूप से इस साल अप्रैल-सितंबर के दौरान निर्यात 2.39 प्रतिशत घटकर 159.57 अरब डॉलर जबकि आयात 7 प्रतिशत घटकर 243.28 अरब डॉलर रहा.

सोने का आयात भी आलोच्य महीने में 50.82 प्रतिशत घटकर 1.27 अरब डॉलर रहा.


Big News