मिस इंडिया ट्रांसजेंडर वीणा सेंद्रे कांग्रेस में शामिल


Trans veena Sendre joins bjp

 

मिस इंडिया ट्रांसजेंडर वीणा सेंद्रे कांग्रेस में शामिल हो गई हैं. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वीणा सेंद्रे कांग्रेस में स्वागत किया. उन्होंने कहा कि वीणा ने पार्टी में शामिल होकर देश का मान बढ़ाया है. वीणा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता में भाग लेने बैंकॉक जा रही हैं.

वीणा सेंद्रे पिछले साल अक्टूबर में देश की पहली मिस ट्रांस क्वीन चुनी गई थी. मुंबई में आयोजित नेशनल लेवल ब्यूटी कांटेस्ट में उन्होंने ट्रांस क्वीन का खिताब अपने नाम किया था. वीणा ने तमिलनाडु की नमिता अम्मू को अंतिम दो राउंड में शिकस्त दी. वीणा मिस छत्तीसगढ़ भी रह चुकी हैं. वह रायपुर की रहने वाली हैं.

वीणा का चयन बैंकॉक में होने वाले मिस इंटरनेशनल क्वीन 2019 के लिए हुआ है. वीणा बैंकॉक जाकर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी.


ताज़ा ख़बरें