तृणमूल पश्चिम बंगाल में एनआरसी लागू करने की अनुमति नहीं देगी: ममता बनर्जी


till the date I am alive caa won't be implemented in bengal says mamta

 

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि राज्य की तृणमूल कांग्रेस सरकार प्रदेश में एनआरसी लागू करने की अनुमति नहीं देगी.

मुख्यमंत्री ने विधानसभा में बताया कि राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) का कार्यान्वयन कुछ नहीं बल्कि बीजेपी नेतृत्व की केंद्र सरकार का राजनीतिक प्रतिशोध है.

पश्चिम बंगाल में विधानसभा में नियम 185 के तहत एनआरसी पर एक प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान ममता बनर्जी ने कहा, ‘‘हमलोग बीजेपी को एनआरसी का कार्यान्वयन पश्चिम बंगाल में नहीं करने देंगे.’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह कुछ नहीं बल्कि देश में जारी आर्थिक संकट से लोगों का ध्यान भटकाने का प्रयास है.’’

असम देश का एकमात्र ऐसा राज्य है जहां एनआरसी को लागू किया गया है. एनआरसी की अंतिम सूची का प्रकाशन 31 अगस्त को किया गया था.

बनर्जी ने कहा कि देश में बीजेपी के खिलाफ बोलने वाला कोई व्यक्ति नहीं है.


ताज़ा ख़बरें