त्रिपुरा: बीजेपी के राज्य उपाध्यक्ष सहित तीन नेता कांग्रेस में शामिल


Tripura: Three leaders, including BJP's state vice president, join Congress

  https://twitter.com/KimHaokipINC

त्रिपुरा में सत्तारूढ़ बीजेपी को उस समय झटका लगा जब उसके तीन नेता कांग्रेस में शामिल हो गए. इनमें बीजेपी की राज्य इकाई के उपाध्यक्ष सुबल भौमिक भी शामिल हैं.

कांग्रेस की त्रिपुरा इकाई के अध्यक्ष किशोर देववर्मन ने सुबल भौमिक, वरिष्ठ नेता प्रकाश दास और बीजेपी के किसान मोर्चा के अध्यक्ष प्रेमतोष देवनाथ का पार्टी में स्वागत किया.

उन्होंने कहा, ‘‘आज एक ऐतिहासिक दिन है. उनका पार्टी में शामिल होना अपने ही घर में परिजनों की वापसी के समान है.’’

भौमिक ने दावा किया कि बीजेपी के सत्ता में आने के बाद वस्तुत: कुछ भी नहीं बदला है और पार्टी में कोई लोकतंत्र नहीं है.

द हिन्दू में छपी खबर के मुताबिक भौमिक ने कहा कि राहुल गांधी जी खुमुलवंग रैली में उनकी उम्मीदवारी की घोषणा करेंगे. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 20 मार्च को खुम्पुई एकेडमी ग्राउंड में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे हैं.

सुबल भौमिक, प्रकाश दास और प्रेमतोष देवनाथ पहले कांग्रेस में थे.

विधायक भौमिक को सांगठनिक क्षमता के लिए जाना जाता है. कुछ साल पहले उन्होंने पार्टी के राज्य नेतृत्व के साथ विवाद होने के बाद कांग्रेस पार्टी छोड़ दी थी. बीजेपी में शामिल होने से पहले उन्होंने अपनी क्षेत्रीय पार्टी बनाई थी.


ताज़ा ख़बरें