ईरान के हमले में हमारा कोई सैनिक नहीं मरा, ईरान का रुख नरम हो रहा है: ट्रंप


Trump addressed nation Iran crisis

 

ईरान द्वारा इराक में स्थित दो अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर रॉकेट हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने कहा कि ईरान के हमले में हमारे किसी भी सैनिक और किसी भी इराकी की जान नहीं गई, बस हमारे सैन्य ठिकानों को थोड़ा नुकसान पहुंचा है. उन्होंने कहा कि ईरान का रुख नरम हो रहा है जो सभी पक्षों के लिए अच्छा संकेत है. उनके इस बयान को ईरान के साथ युद्ध ना करने के संकेत के तौर पर देखा जा रहा है.

उन्होंने कहा कि उनके होते हुए ईरान कभी भी परमाणु हथियार हासिल नहीं कर पाएगा. उन्होंने आगे कहा कि ईरान विश्व में आतंक का सबसे बड़ा निर्यातक है और वह जब तक आतंकवाद भड़काता रहेगा मध्य पूर्व में तब तक शांति कायम नहीं हो सकती.

उन्होंने अमेरिकी हमले में मारे गए ईरान के पूर्व टॉप कमांडर कासिम सुलेमानी के बारे में कहा कि सुलेमानी को हमने मारा और सुलेमानी ने पूरे विश्व में आतंकी हमलों को अंजाम दिया, सुलेमानी ने हिजबुल्ला को बढ़ावा दिया.

अमेरिकी राष्ट्रपति ने नॉटो से मध्य पूर्व में अपनी गतिविधि बढ़ाने की अपील भी है. हालांकि, इससे पहले वे नॉटो की भूमिका पर तंज कसते रहे हैं.

ट्रंप ने कहा कि अमेरिका ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर है और उसे मध्य पूर्व के तेल की जरूरत नहीं है. अपने छोटे भाषण में उन्होंने ईरान के ऊपर और अधिक प्रतिबंध लगाने की घोषणा भी की. साथ ही उन्होंने अमेरिका के सहयोगी देशों के साथ चीन और रूस से ईरान की असलियत को समझने की अपील की.

ट्रंप के भाषण के पहले इसी साल होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की दौड़ में शामिल सीनेटर बर्नी सैंडर्स ने ट्वीट करते हुए कहा कि अमेरिका के लोग ईरान के साथ युद्ध नहीं चाहते हैं. उन्होंने कहा कि अमेरिका के लोग स्वास्थ्य, शिक्षा, घर और रोजगार के क्षेत्र में निवेश करना चाहते हैं.

सैंडर्स ने आगे कहा कि अमेरिकी संसद को युद्ध के पक्ष में नहीं खड़ा होना चाहिए. उन्होंने कहा कि संसद को संविधान को बचाए रखने के लिए अभी खड़ा होना चाहिए और ट्रंप को अंतहीन युद्ध पर खरबों डॉलर खर्च करने से रोकना चाहिए.

इससे पहले इराक में अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर मिसाइल हमले के बाद ईरान ने दावा किया कि उसने 80 अमेरिकी सैनिकों को मार दिया. ईरान ने कहा कि उसने कासिम सुलेमानी की हत्या का बदला ले लिया है और वो किसी तरह का युद्ध नहीं चाहता है.


Big News