पुलवामा हमला भयावह: डोनाल्ड ट्रंप


trump once again offers to mediate on Kashmir

 

दुनियाभर के देशों की ओर से की गई पुलवामा हमले की कड़ी निंदा के बाद अब ट्रंप ने हमले को भयावह करार दिया है. आत्मघाती हमले के बाद भारत और पाकिस्तान में बढ़ते तनाव के बीच ट्रंप ने कहा है कि दक्षिण एशिया के दोनों पड़ोसी अगर साथ आएं तो बेहतर होगा.

ट्रंप ने कहा, “मुझे इस संबंध में काफी रिपोर्ट मिली हैं. हम इस मामले में सही वक्त आने पर जवाब देंगे. यह एक भयावह आतंकी हमला था. हमें रिपोर्ट मिल रही है. हम जल्द ही इस पर एक बयान जारी करेंगे.”

हमले के बाद दुनियाभर के देशों ने एक बार फिर आतंकवाद के खिलाफ एक साथ आने का संकल्प करते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

इस बीच अमेरिकी विदेश मंत्रालय के उपप्रवक्ता रॉबर्ट पालाडिनो ने भारत को अपना समर्थन दिया है. उन्होंने पाकिस्तान से कहा है कि आतंकी हमले के दोषियों को कड़ी सजा दी जाए.

विदेश विभाग के उपप्रवक्ता ने कहा कि अमेरिका भारत सरकार के साथ लगातार संपर्क में है. हम शोक संवेदना के साथ ही उन्हें अपना भरपूर समर्थन दे रहे हैं. उन्होंने कहा, “हम पाकिस्तान से अपील करते हैं कि जांच में पूरा सहयोग करे और जो भी जिम्मेदार हो उसे सजा दे.”

आतंकी हमले के बाद ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन ने आत्मरक्षा के भारत के अधिकार का समर्थन किया था. इसके अलावा जैश-ए-मोहम्मद और इसके सरगनाओं के खिलाफ कार्रवाई के लिए कहा था. इसके साथ ही आतंकियों को सुरक्षित पनाहगाह नहीं देने की भी बात कही थी.

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को सीआरपीएफ काफिले पर हुए आत्मघाती हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे.


Big News