अफगान शांति वार्ता बंद होने के लिए ट्रंप ने तालिबान को जिम्मेदार ठहराया


us is ready to give a retort for saudi oil plant attacks

 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प ने अफगान शांति वार्ता के अंत के लिए तालिबान को जिम्मेदार ठहराया साथ ही कहा कि इस समूह पर बेहद कड़ी कार्रवाई की जा रही है जितनी अतीत में उस पर नहीं की गई.

11 सितंबर को व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए ट्रम्प ने वार्ता समाप्त होने के लिए तालिबान को दोषी ठहराया, क्योंकि समूह ने पिछले हफ्ते काबुल में एक आतंकवादी हमले की जिम्मेदारी ली थी जिसमें एक अमेरिकी सैनिक सहित 12 लोग मारे गए थे.

ट्रम्प ने कहा,‘‘मैं आपको एक चीज बताना चाहूंगा कि हम तालिबान पर अब पहले से कहीं ज्यादा कड़ाई कर रहे हैं, जितना पहले कभी नहीं हुआ था.’’

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि तालिबान ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि उन्होंने सोचा था कि ऐसा करने से बातचीत में उनकी बात को तरजीह दी जाएगी.

उन्होंने जो किया वह भयानक है. आपने देखा कि उन्होंने एक अमेरिकी सैनिक को मार डाला, उन्होंने 12 लोगों को मार दिया, निर्दोष लोग, बिल्कुल निर्दोष लोग, मेरा मतलब है कि उनमें से कई लोग आम नागरिक थे.’’

उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने जो किया, उससे उन्हें लगा कि ऐसा करने से वार्ता में उनके रुख को तवज्जो दी जाएगी. मैंने कह दिया कि यह उनका अंत है- उन्हें खत्म करो. मैं उनके साथ कुछ नहीं करना चाहता. उन पर कड़े प्रहार किए जा रहे हैं.’’

ट्रंप ने कहा कि उन्होंने एक बड़ी गलती कर दी है. वह मेरा फैसला था, लेकिन अब जो हो रहा है, वह भी मेरा फैसला है.

ट्रम्प ने कहा,‘‘तालिबान के साथ बातचीत अब खत्म हो चुकी है.’’

गौरतलब है कि काबुल में हमले के बाद 7 सितंबर को अमेरिकी राष्ट्रपति ने तालिबान के नेताओं और अपने अफगानी समकक्ष के साथ होने वाली गोपनीय वार्ता को रद्द कर दिया था.


ताज़ा ख़बरें