ट्रंप ने ईरान के ऊपर नए प्रतिबंध लगाए


us is ready to give a retort for saudi oil plant attacks

 

ईरान द्वारा अमेरिकी ड्रोन को मार गिराए जाने के जवाब में डोनल्ड ट्रंप ने ईरान के ऊपर नए प्रतिबंध लगा दिए हैं.

ट्रंप ने एक ऐसे आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं जो ईरान को बातचीत के लिए मजबूर करने की बात कह रहा है.

ट्रंप ने कहा है ये कदम ईरान के उकसाने वाले कदमों के जवाब में उठाया गया है.

इससे पहले ट्रंप ने पिछले हफ्ते ईरान के ऊपर एयरस्ट्राइक करने का आदेश दिया था. हालांकि, बाद में उन्होंने इस आदेश को वापस ले लिया था.

इस आदेश पर हस्ताक्षर करने से पहले ट्रंप ने कहा, “हमने अभी तक बहुत संयम बरता है.”

उन्होंने आगे कहा कि इसका यह मतलब नहीं है कि भविष्य में भी हम ऐसा करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि हम डिप्लोमेसी से विवाद का हल निकालना चाहते हैं और उन्हें लगता है कि ईरान के पास अपने सुनहरे भविष्य को सुरक्षित करने का एक शानदार मौका है.

ट्रंप ने कहा कि न्यूयॉर्क का होने के आधार पर उनके बहुत से ईरानी दोस्त हैं, जो अपने देश को समृद्ध और खुशहाल देखना चाहते हैं.


ताज़ा ख़बरें