भारत को निर्यात में मिली छूट खत्म करने की तैयारी में ट्रंप


trump is planning to end GSP preference for India

 

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में भारत को मिले विशेषाधिकार व्यापार ट्रीटमेंट को खत्म करने की बात दोहराई है.

डोनाल्ड ट्रंप ने चार अप्रैल को कहा कि वह उस कार्यक्रम को खत्म करना चाहते हैं जिसके तहत भारत से आने वाले 560 करोड़ के उत्पादों को अमेरिका में ड्यूटी फ्री रखा गया है.

उन्होंने कहा, “भारत काफी ऊंची दर से शुल्क लगाने वाला देश है. वे हमसे काफी शुल्क वसूलते हैं.”

भारत को अमेरिका की ओर से मिले जनरलाइज्ड सिस्टम ऑफ प्रिफरेंस (जीएसपी) का सबसे अधिक लाभ मिलता है. इसे खत्म करने से भारत के निर्यात को बड़ा धक्का लग सकता है. यह डोनाल्ड ट्रंप की  ओर से उठाया गया सबसे सख्त कदम होगा.

ट्रंप ने जारी एक पत्र में कहा है कि वह जीएसपी कार्यक्रम के तहत भारत को विकाससील देश के तौर पर मिले लाभार्थी का दर्जा खत्म करना चाहते हैं.

उन्होंने कहा, “मैं यह कदम इसलिए उठा रहा हूं क्योंकि अमेरिका और भारत सरकार के बीच लगातार गहन बातचीत के बाद भी भारत ने अमेरिका को आश्वस्त नहीं किया है कि वह उसे भारतीय बाजार में बराबर और वाजिब मौका देगा.”

डोनाल्ड ट्रंप व्यापार घाटा को कम करने के लिए भारत की ओर से अमेरिकी उत्पादों पर लगाए जाने वाले उच्च टैरिफ का विरोध करते रहे हैं.

यूएस ट्रेड प्रतिनिधित्व कार्यालय के मुताबिक, साल 2017 में भारत और अमेरिका के बीच  व्यापार घाटा 2730 करोड़ का रहा है.

ट्रंप ने कहा, ‘‘इसीलिए मैं परस्पर बराबर टैक्स लगाना चाहता हूं या फिर कोई न कोई शुल्क लगाना चाहता हूं. यह मिरर टैक्स (एक-दूसरे के अनुरूप शुल्क) होगा लेकिन दोनों तरफ से होगा.’’

उन्होंने कहा, “‘जब हम भारत को मोटरसाइकिल भेजते हैं तो उस पर वहां 100 फीसदी का शुल्क लगाया जाता है. वे हमसे 100 फीसदी शुल्क लेते हैं लेकिन जब भारत हमें मोटरसाइकिल भेजता है तब हम उनसे कुछ भी शुल्क नहीं लेते हैं.’’

संबंधित खबरें: अमेरिका में महंगे हो सकते हैं भारतीय उत्पाद


ताज़ा ख़बरें