ट्रंप ने कहा, भारत,पाक के बीच गहरे मतभेद; ‘सुलझाने’ की सलाह दी


trump said india pak at very serious odds asked modi and khan to work it out

 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने बुधवार को एक बार फिर कश्मीर मुद्दे पर भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता की पेशकश की. ट्रंप ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच गहरे मतभेद बने हुए हैं. दोनों नेताओं के साथ द्विपक्षीय वार्ता के दौरान ट्रंप ने उनसे अपने मतभेदों को सुलझाने की दिशा में काम करने को कहा है.

संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) की तीन दिवसीय यात्रा के अंत में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के साथ हुई बैठक पर कहा, “बैठक के दौरान कश्मीर पर चर्चा हुई. दोनों देशों के बीच गहरे मतभेद हैं इसलिए मैंने मध्यस्थता की पेशकश की है. उम्मीद है कि देशों के बीच मतभेद कम होंगे.”

ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इमरान खान दोनों को “मेरे अच्छे दोस्त” कहकर संबोधित किया. ट्रंप ने कहा, “मैंने उनसे कहा कि दोस्तों इसका हल निकालें.” उन्होंने कहा, “ये दो परमाणु राष्ट्र हैं, उन्हें मसले को सुलझाना होगा.”

ट्रंप रविवार को ह्यूस्टन में हाऊडी मोदी कार्यक्रम के दौरान मोदी से मिले. जिसके बाद न्यूयॉर्क में उन्होंने पहले इमरान खान के साथ द्विपक्षीय वार्ता की और उसके बाद मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी के साथ बैठक में हिस्सा लिया.

जहां ट्रंप ने वार्ता के दौरान कश्मीर मुद्दे पर अपनी मध्यस्थता की पेशकश को एक बार फिर दौहराया वहीं मोदी-ट्रंप की द्विपक्षीय वार्ता से पहले तक भारतीय अधिकारी संवाददातों से कह रहे थे कि दोनों देश इस मसले को आपस में सुलझा लेंगे.


ताज़ा ख़बरें