अमेरिका: ट्रंप और टिलरसन में जुबानी जंग तेज


trump's appeal to white supremacy is not going to reap results says poll

 

पूर्व अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन से नाराज अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उन्हें बेहद मूर्ख और कामचोर बता डाला. ट्रंप की यह प्रतिक्रिया टिलरसन के उस बयान के बाद आई है, जिसमें उन्होंने ट्रंप पर दबाव बनाने का आरोप लगाया था. टिलरसन ने हाल ही में एक न्यूज चैनल को दिए साक्षात्कार में कहा था कि ट्रंप लगातार अवैध फैसले लेने के लिए उन्हें मजबूर करते थे.

ट्रंप ने यह बयान देने के बाद ही मौजूदा विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो के काम की तारीफ भी की . उन्होंने ट्वीट किया, “माइक पॉम्पियो बहुत अच्छा काम कर रहे हैं. मुझे उनपर गर्व है. उनके पूर्ववर्ती रेक्स टिलरसन के पास जरूरी मानसिक क्षमता नहीं थी.”

ट्रंप ने शुक्रवार को ट्वीट किया, “वह (टिलरसन) मूर्ख थे और मैं उनसे जल्दी छुटकारा नहीं पा सका.”
इससे पहले टिलरसन ने सीबीसी न्यूज को दिए एक साक्षात्कार में ट्रंप की आलोचना की थी.

इस दौरान ट्रंप की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा था, “मैं उनसे रोजाना कहता था कि आप ऐसा नहीं कर सकते, हमें इस बारे में बात करनी चाहिए कि हम क्या कर सकते हैं. शायद इस बात को लेकर ट्रंप मुझसे ऊब गए थे.”

टिलरसन ने इस साक्षात्कार में खुल कर ट्रंप की आलोचना की. उन्होंने कहा,‘‘एक्सन मोबाइल कारपोरेशन जैसी बेहद अनुशासित और प्रक्रिया का पूरी तरह पालन करने वाली कंपनी में काम करने के बाद एक ऐसे व्यक्ति के लिए काम करना ,जो बेहद अनुशासनहीन है , जो बिल्कुल पढ़ना नहीं चाहता, जो ब्रीफिंग और रिपोर्ट तक नहीं पढ़ता और जो किसी भी बात के विवरण और तह तक नहीं जाना चाहता़, मेरे लिए बेहद चुनौतीपूर्ण था.’’

टिलरसन ट्रंप प्रशासन के प्रथम विदेश मंत्री थे. जब टिलरसन का नाम इस पद के लिए तय किया गया तब तक उनकी ट्रंप के साथ मुलाकात भी नहीं हुई थी .


Big News