पाकिस्तान पर ट्रंप की स्थिति स्पष्ट नहीं


trump stand on pakistan hard to get

 

भारत आतंक के मुद्दे पर वैश्विक मंचों पर स्पष्टता के साथ पाकिस्तान पर यह कहते हुए निशाना साधता रहा है कि पाकिस्तान वैश्विक आतंक का केंद्र है. हाऊडी मोदी कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप की मौजूदगी में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान को निशाने पर लिया था.

लेकिन मंगलवार को ये लगातार दूसरी बार था जब ट्रंप ने भारत की स्थिति से अलग कहा कि ईरान वैश्विक आतंक का केंद्र है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता से पहले एक प्रेस वार्ता के दौरान आतंकवादी गतिविधियों के पीछे पाकिस्तान की भूमिका पर पूछे गए प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि “आपने पाकिस्तान का जिक्र किया लेकिन आतंकी राष्‍ट्र की सूची में ईरान काफी लंबे समय से सबसे ऊपर है.”

हाऊडी मोदी कार्यक्रम के एक दिन बाद भी पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान की मौजूदगी में ट्रंप ने कहा था कि ईरान प्रमुख आतंकी राष्‍ट्र है.

इस बारे में विदेश सचिव विजय गोखले से पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “द्विपक्षीय वार्ता में उन्होंने ये नहीं कहा.”

रॉयटर ने इससे पहले खबर दी थी कि इमरान खान ट्रंप की मांग पर ईरान के साथ मध्यस्थता करने की कोशिश कर रहे हैं.


Big News