योग्यता आधारित आव्रजन प्रणाली का प्रस्ताव लेकर आएंगे ट्रंप


Trump terminates preferential trade status for India under GSP

 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने देश की आव्रजन नीति में परिवर्तन की बात एक बार फिर से दोहराई है. ट्रंप की नई आव्रजन नीति योग्यता आधारित होगी.

अमेरिका की मौजूदा व्यवस्था में आव्रजन के लिए पारिवारिक संबंधों को तरजीह दी जाती है. इस नई व्यवस्था से पेशेवरों को लाभ पहुंचने की संभावना हैं. इससे हजारों की तादाद में ग्रीन कार्ड का इंतजार कर रहे भारतीय पेशेवरों को भी फायदा मिलेगा.

ट्रंप के दामाद जेरेड कुशनर की यह नई योजना मुख्य रूप से सीमा सुरक्षा को मजबूत करने और ग्रीनकार्ड तथा वैध स्थायी निवास प्रणाली को दुरुस्त करने पर केंद्रित है. जिससे योग्यता, उच्च डिग्री धारक और पेशेवेर योग्यता रखने वाले लोगों के लिए आव्रजन प्रणाली को सुगम बनाया जा सके.

मौजूदा व्यवस्था के तहत करीब 66 फीसदी ग्रीन कार्ड उन लोगों को दिया जाता है जिनके पारिवारिक संबंध हों और सिर्फ 12 फीसदी ही योग्यता पर आधारित है.

ट्रंप की इस नई योजना का गुरुवार दोपहर व्हाइट हाउस के रोज गार्डन में ऐलान करने का कार्यक्रम है.

हालांकि इस योजना को अमलीजामा पहनाना कांग्रेस के विभाजित होने, खासकर आव्रजन सुधार के मुद्दे पर, मुश्किल भरा काम होने वाला है.

राष्ट्रपति अपने रिपल्बिकन सांसदों को इस मुद्दे पर समझाने में सफल हो जाएं तो भी सांसद नैंसी पेलोसी के नेतृत्व वाले डेमोक्रेट और दूसरे नेता इसके धुर विरोध में खड़े हैं.


ताज़ा ख़बरें