ट्रंप ने दी मेक्सिको सीमा बंद करने की धमकी


Trump remains adamant despite Chinese tariff retaliation

 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मेक्सिको सीमा को बंद करने की धमकी दी है. ट्रंप ने कहा कि मेक्सिकों के आव्रजन से संबंधित प्राधिकारी अगर अवैध आव्रजन को नहीं रोकते हैं तो अमेरिका अपनी दक्षिण सीमा बंद कर देगा.

ट्रंप ने मेक्सिको को अगले हफ्ते तक का समय देने की बात कही है. उन्होंने कारोबारी गतिविधियां बंद होने की बात पर भी जोर दिया.

फ्लोरिडा में संवाददाताओं के एक सवाल के जवाब में ट्रंप ने कहा, ‘‘ मैं मजाक नहीं कर रहा हूं, इसका मतलब पूरे कारोबार से हो सकता है.’’

मेक्सिको और अमेरिका के बीच इसी सीमा से व्यापारिक वस्तुओं का आवागमन होता है. इस कदम से दोनों देशों की आर्थिक हालात प्रभावित हो सकते हैं.

ट्रंप ने कहा, ‘‘ हम इसे लंबे समय के लिए बंद करेंगे.’’

ट्रंप अपने चुनावी अभियान की शुरुआत ही मेक्सिको से अवैध आवागमन को बंद करने के वादे के साथ की थी. उन्होंने इस पड़ोसी देश की सीमा पर दीवार बनाने की बात भी कही थी.

ट्रंप काफी समय से दीवार के फंड जारी करवाने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन अमेरिकी कांग्रेस ने उनके प्रस्ताव को खारिज कर दिया था. ज्यादातर अमेरिकी सीनेटर मानते हैं कि दीवार बनाना फिजूलखर्ची होगी.


ताज़ा ख़बरें