इंडोनेशिया में भूकंप, इलाके में सुनामी की चेतावनी


tsunami warning magnitude 6.8 earthquake hits indonesia

  USGS

इंडोनेशिया के सुमात्रा और जावा द्वीप में शुक्रवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए. इसके बाद इलाके में सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई है.

इंडोनेशिया के मौसम और जलवायु विज्ञान एजेंसी (बीकेएमजी) के अनुसार भूकंप की तीव्रता 6.8 नापी गई जो कि राजधानी जकार्ता के दक्षिण-पश्चिम सुमुर से लगभग 147 किमी की दूरी पर है.

एजेंसी ने बताया कि बनटेन, पश्चिमी जावा, लमपुंग और बेंगकुल्लु के तटीय इलाकों में सुनामी की चेतावनी दी गई है. लोगों से ऊंचाई की ओर जाने का आग्रह किया गया है.

भूकंप से किसी भी प्रकार की कोई क्षति या किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. हालांकि भूकंप के झटके काफी तेज थे जिसे जकारता में भी महसूस किया गया.


ताज़ा ख़बरें