कुर्द पर हमले हुए तो तुर्की को भुगतने होंगे गंभीर परिणाम : ट्रंप


trump once again offers to mediate on Kashmir

 

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने रविवार को तुर्की को चेतावनी दी कि अगर वो सीरिया से अमेरिकी बलों की वापसी के बाद कुर्द लड़ाकों पर हमला करता है तो उसे आर्थिक तबाही का सामना करना पड़ेगा.

इसके साथ ही ट्रंप ने कुर्द लड़ाकों से भी अंकारा को ना उकसाने की अपील की. ट्रंप ने सीरिया से सैनिकों को वापस बुलाने की दिसम्बर में घोषणा की थी. तुर्की ने अमेरिका समर्थित कुर्द लड़ाकों की सुरक्षा की शर्त पर बलों की वापसी संबंधी ट्रंप की योजना पर नाराजगी जताई थी.

ट्रंप ने ट्वीट कर कहा कि ‘‘कुर्द बलों पर हमला करने पर तुर्की को आर्थिक रूप से तबाह कर देंगे.’’

उन्होंने लिखा, ‘‘इसी तरह, हम यह भी नहीं चाहते कि कुर्द अंकारा को उकसाएं.’’

सीरिया में आईएस के खिलाफ अमेरिका नीत अभियान का जमीनी स्तर पर कुर्द बहुल सीरियन डेमोक्रेटिक बल (एसडीएफ) नेतृत्व करता है.


ताज़ा ख़बरें