ट्विटर के सीईओ जैक डोर्सी का अकाउंट हुआ हैक


Twitter CEO Jack Dorsey's account hacked

  Twitter

ट्विटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जैक डोर्सी का अकाउंट कल आधे घंटे के लिए हैक हो गया, जिस दौरान अकाउंट से कई आपत्तिजनक ट्वीट किए गए. बाद में ट्विटर की टेक्निकल टीम ने उनके अकाउंट को रिकवर कर लिया. जैक डोर्सी के करीब 42 लाख फॉलोअर्स हैं.

हैकर ने इन ट्वीट के जरिए जैक पर नस्ली टिप्पणी की और उनके मुख्यालय में बम होने की अफवाह भी उड़ाई. अकाउंट हैक होने का पता चलने के बाद ये ट्वीट डिलीट कर दिए गए.

ऐसा माना जा रहा है कि यह हैकर्स का एक समूह है.

हैकर समूह ने नाजी जर्मनी के समर्थन में भी ट्वीट किए. ट्विटर के  प्रवक्ता ने कहा, “हम जानते हैं कि जैक डोर्सी का अकाउंट हैक हुआ है और हम इसकी जांच कर रहे हैं.”

इसके बाद कुछ ट्विटर यूजर ने ट्वीट करके सवाल किए कि दो प्रकार से सत्यापन का तरीका ट्विटर के सह-संस्थापक का अकाउंट सुरक्षित क्यों नहीं रख पाया. उन्होंने चिंता जताई कि यह सेवा अपने प्रमुख का अकाउंट भी सुरक्षित नहीं रख पाई.

ट्विटर पर यह ऑनलाइन हमला डोर्सी के यूजर्स से उस वादे के बाद हुआ है जिसमें उन्होंने सोशल मीडिया से जल्द से जल्द हेट स्पीच खत्म करने की बात कही थी.

इससे पहले 2016 में भी डोर्सी का अकाउंट हैक हो चुका है. तब अवरमाइन नाम के एक हैकर ग्रुप ने उनके अकाउंट से कई पोस्ट किए थे.


ताज़ा ख़बरें