ट्विटर को एग्जिट पोल से जुड़े सभी ट्वीट हटाने का आदेश


indian govt asked twitter to take down 8 accounts

 

चुनाव आयोग ने ट्विटर इंडिया को लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल से जुड़े सभी ट्वीट हटाने का आदेश दिया है. ट्विटर पर लोकसभा चुनाव को लेकर जारी कई एग्जिट पोल के बाद चुनाव आयोग ने यह फैसला लिया है. चुनाव से पूर्व किसी भी प्रकार के एग्जिट पोल के प्रकाशन पर रोक है. इसमें वेबसाइट और सोशल मीडिया को पहली बार शामिल किया गया है.

इससे पहले ऑल इंडिया मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) की शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दो विवादित ट्वीट का हटाने का आदेश दिया था.

आदित्यनाथ ने पांच अप्रैल को ट्वीट किए थे जिसमें उन्होंने ऑल इंडिया मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) को ‘हरा वायरस’ करार दिया था.

चुनाव आयोग ने मीडिया के लिए 23 मार्च को जारी परामर्श में कहा कि 19 मई को लोकसभा चुनावों के अंतिम चरण का मतदान पूरा होने के बाद ही एग्जिट पोल का प्रसारण किया जा सकता है. मीडिया को जारी इस परामर्श में पहली बार वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को भी शामिल किया गया है.

आयोग ने कहा कि टीवी, रेडियो चैनल, केबल नेटवर्क, वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि प्रत्येक चरण में मतदान खत्म होने से 48 घंटे पहले की अवधि में उनके द्वारा प्रसारित/प्रदर्शित कार्यक्रम की सामग्री में “प्रतिभागियों के नजरिये और अपील समेत ऐसी कोई बात न हो जिसे किसी खास पार्टी या उम्मीदवार के लिये संभावनाओं या पूर्वाग्रहों को बढ़ावा देने वाला माना जा सकता है.”

सात चरणों में होने वाला लोकसभा चुनाव 19 मई को खत्म होगा.

यह परामर्श आंध्रप्रदेश, सिक्किम, ओडिशा और अरुणाचल प्रदेश के लिये भी प्रभावी है जहां विधानसभा चुनाव भी हो रहे हैं.

आयोग ने कहा कि परामर्श में दूसरी बातों के साथ ही ओपिनियन पोल को लेकर भी निर्देश दिये गए हैं.

इसमें कहा गया है, “निर्वाचन आयोग समाचार प्रसारकों द्वारा चुनाव की तारीखों का एलान होने के साथ ही उनके समापन और नतीजों के एलान तक किये गए प्रसारण पर नजर रखेगा.”


Big News