राजस्थान में चोरी के आरोप में दो दलितों की बेरहमी से पिटाई


two dalits beaten brutally in Rajasthan in alleged theft

 

राजस्थान के नागौर जिले में कथित रूप से चोरी करते हुए पकड़े गए दो दलितों की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस संबंध में पांच लोगों को हिरासत में लिया है.

दलितों की बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद यह मामला सामने आया. पुलिस ने इसके बाद पांच लोगों को हिरासत में लिया.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस घटना को वीभत्स और भयावह करार देते हुए प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार से कहा कि वह इस मामले में तत्काल कार्रवाई करे.

वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि एक भी दोषी को छोड़ा नहीं जाएगा.

पांचौड़ी थाने के थाना प्रभारी राजपाल सिंह ने बताया कि घटना 16 फरवरी को एक दुपहिया वाहन कंपनी के शोरूम में हुई. शोरूम के कर्मचारियों ने कथित तौर पर चोरी करते पकड़े गए दो लोगों से बेरहमी से मारपीट की. इसका वीडियो भी बना लिया गया. यह सामने आने के बाद पीड़ितों ने 19 फरवरी को मामला दर्ज करवाया.

उन्होंने कहा कि पीड़ितों के अलावा एजेंसी की ओर से दोनों के खिलाफ पैसे चुराने के आरोप में मामला दर्ज करवाया गया है. उन्होंने कहा कि मारपीट के संबंध में पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.


Big News