जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर


eid ul azha prayers peaceful in valley says police

 

जम्मू-कश्मीर के शोपियां और बारामूला जिलों में सुरक्षा बलों के साथ अलग-अलग मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए हैं. पुलिस ने यह जानकारी दी.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि एक अज्ञात आतंकवादी बारामूला जिले के सोपोर में मारा गया वहीं, दूसरा आतंकी शोपियां जिले में दो अगस्त से शुरू हुए अभियान के दौरान मारा गया.

उन्होंने बताया कि सोपोर के वारपोरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने सुबह में घेराबंदी एवं तलाश अभियान शुरू किया.

उन्होंने कहा कि इलाके में तलाश अभियान के दौरान छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाईं. जवाबी कार्रवाई के बाद मुठभेड़ शुरू हो गई और इसमें एक आतंकवादी मारा गया.

उन्होंने कहा कि मारे गए आतंकवादी का संबंध किस समूह से था यह पता नहीं चल सका है.

अधिकारी ने बताया कि शोपियां के पंडुशन इलाके में दो अगस्त को शुरू अभियान में सुरक्षा बलों ने जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी मंजूर भट को मार गिराया. इसके साथ ही जैश-ए-मोहम्मद का अन्य आतंकवादी जीनत-उल-इस्लाम नाइकू मुठभेड़ मारा गया.


ताज़ा ख़बरें