‘दो राष्ट्र के सिद्धांत वाली’ बीजेपी ने करदाताओं का भी विभाजन किया: कांग्रेस


pragya thakur faced harsh critricism on godse comment

 

कांग्रेस ने व्यक्तिगत आयकर की वैकल्पिक प्रणाली बनाने को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि ‘दो राष्ट्र के सिद्धांत वाली’ बीजेपी ने अब करदाताओं का विभाजन कर दिया है.

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, ‘अर्थव्यवस्था को ‘अनर्थ व्यवस्था’ में बदल दिया. न दशा, न दिशा, केवल हताशा. विकास ग़ायब है, रोज़गार गुम है, निवेश बंद है,खेती संकट में है, उपभोग हवा-हवाई है, व्यापार पर तालाबंदी है, जीडीपी औंधे मुँह गिरी है। कुल मिलाकर यह कि देश आर्थिक आपातकाल की स्थिति में है.’

उन्होंने आरोप लगाया, ‘दो राष्ट्र के सिद्धांत वाली बीजेपी ने अब ‘दो इनकम टैक्स’ प्रणाली लागू कर करदाताओं के विभाजन का प्रयास किया है. नौकरी पेशा के लिए टैक्स की नई स्लैब केवल भटकाने वाली ‘भूलभूलैया’ है. असल में नई टैक्स स्लैब में पुरानी टैक्स स्लैब से अधिक टैक्स देना पड़ेगा.’

गौरतलब है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने करदाताओं को राहत देते हुए कर कानूनों को सरल बनाने के लिए नई वैकल्पिक व्यक्तिगत आयकर व्यवस्था पेश की. वैकल्पिक व्यवस्था के तहत कई तरह की छूट और कटौतियां नहीं मिलेगी.

नए ढांचे में विभिन्न आयवर्ग के करदाताओं के लिए दरों में कटौती की गई है और कुछ नए स्लैब बनाए हैं. नए वैकल्पिक कर ढांचे में 30 प्रतिशत की उच्चतम दर 15 लाख रुपये से अधिक की आय पर लागू होती है जबकि पहले से चल रहे ढांचे में 10 लाख रुपये से अधिक की आय 30 प्रतिशत की कर दर के तहत आती है.

एसपीजी के लिए बजट आवंटन में बढ़ोतरी को लेकर भी सुरजेवाला ने सरकार पर हमला किया.

उन्होंने कहा, ‘अब ‘ज़ीरो गवर्नन्स, मैक्सिमम गवर्नमेंट’ है. सिर्फ एक व्यक्ति- मोदीजी की सुरक्षा वाली एसपीजी का 2020-21 का बजट 592 करोड़ रुपये है. 2019-20 में सब की एसपीजी सुरक्षा पर खर्च 471 करोड़ रुपये था.’

दरअसल, सरकार ने गांधी परिवार और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की एसपीजी सुरक्षा हटा दी है और अब उन्हें जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा मिली है.


Big News