लेबर पार्टी नेता कोर्बिन ने वेनेजुएला पर लगे प्रतिबंध को बताया ‘गलत’


jeremy corbyn boycotts trump state dinner

  Sky News/PA

ब्रिटेन की लेबर पार्टी के नेता जेरेमी कोर्बिन ने वेनेजुएला पर लगे वैश्विक प्रतिबंधों को अनुचित बताया है. एक फरवरी को उन्होंने कहा कि निकोलस मादुरो सरकार पर लगाए गए सभी प्रतिबंध ‘गलत’ हैं और केवल वेनेजुएला के लोगों को अपनी किस्मत चुनने का अधिकार है.

कोर्बिन ने ट्वीट किया, “वेनेजुएला का भविष्य वहां के लोगों के हाथों में होना चाहिए. ब्रिटेन के विदेश सचिव जेरेमी हंट की ओर से वेनेजुएला पर और अधिक प्रतिबंध लगाने की वकालत करना गलत है.

हम वेनेजुएला पर किसी बाहरी हस्तक्षेप का विरोध करते हैं, चाहे वह अमेरिका या किसी और के द्वारा थोपा गया हो. इस संकट को बातचीत से सुलझाया जाना चाहिए.”

कोर्बिन किसी देश में बाहरी हस्तक्षेप नहीं करने के पक्ष में रहे हैं. वह युद्ध विरोधी कार्यकर्ता के तौर पर सक्रिय रहे हैं.

कोर्बीन का यह बयान उस समय आया है जब यूरोपीय यूनियन विपक्षी नेता जुआन गोइदो को ‘अंतरिम राष्ट्रपति’ घोषित करने की तैयारी कर रही है.

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक वेनेजुएला के बारे में ईयू के सदस्य देश स्वतंत्र रूप से अपना फैसला लेंगे.

30 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट ने वेनेजुएला में स्वघोषित अंतरिम राष्ट्रपति जुआन गोइदो के देश से बाहर जाने पर पाबंदी लगा दी थी. साथ ही उनके तमाम बैंक खातों को सीज (रोक) करने का आदेश दिया था.

इसके बाद ट्रंप प्रशासन ने विपक्षी नेता गोइदो को किसी भी तरह का नुकसान होने पर गंभीर परिणाम की चेतावनी दी थी.

इस मुद्दे पर जहां एक ओर रूस, चीन, तुर्की, क्यूबा, सीरिया और कई दूसरे देश राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को अपना समर्थन दे चुके हैं. वहीं दूसरी ओर अमेरिका, कनाडा के अलावा ब्राजील, कोलंबिया, इज़रायल सहित दक्षिण अमेरिका और यूरोप के कई देश नेशनल एसेंबली के प्रमुख जुआन गोइदो के समर्थन में खड़े हो गए हैं.


Big News