उबर को लंदन में परिचालन के लिए नहीं मिला नया लाइसेंस


Uber did not get new license to operate in London

 

लंदन के परिवहन विभाग ने सुरक्षा संबंधी चिंताओं का हवाला देते हुए उबर के परिचालन लाइसेंस का नवीनीकरण करने से मना कर दिया है.

विभाग के इस कदम से कंपनी की एप आधारित टैक्सी परिचालन सेवा संकट में पड़ गई है.

ट्रांसपोर्ट फॉर लंदन (टीएफएल) ने सोमवार को बयान में कहा कि उबर ने अपने परिचालन में कई बदलाव किए हैं लेकिन इसके बाद भी वह लाइसेंसधारक के रूप में ‘उपयुक्त और माकूल’ नहीं है.

इसे देखते हुए टीएफएल इस नतीजे पर पहुंची है कि उबर लंदन लिमिटेड (उबर) को परिचालन के लिए नया लाइसेंस नहीं दिया जाएगा. उबर ने हाल ही में लाइसेंस के लिए आवेदन किया था।.

वहीं, कंपनी ने कहा कि वह इस फैसले के खिलाफ अपील करेगी क्योंकि यह फैसला ‘गलत और असाधारण’ है. अपील प्रक्रिया जारी रहने तक उबर लंदन में परिचालन कर सकती है.

सुरक्षा खामियों के चलते उबर का लाइसेंस वास्तव में 2017 में वापस ले लिया गया था. हालांकि, उसे 15 महीने की मोहलत दी गई थी. सितंबर में उसे दो महीने का और समय दिया गया था, जो कि रविवार को खत्म हो गया.


ताज़ा ख़बरें