उद्धव ठाकरे, उनकी पत्नी रश्मि ने राज्यपाल से मुलाकात की


uddhav thackeray and his wife rashmi met the governor

 

महाराष्ट्र के मनोनीत मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने 27 नवंबर को राजभवन में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की.

शिवसेना प्रमुख ठाकरे 28 नवंबर को शपथ लेंगे.

एक अधिकारी ने बताया कि राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात करने पहुंचे उद्धव के साथ उनकी पत्नी रश्मि भी थीं.

उद्धव मुख्यमंत्री बनने वाले ठाकरे परिवार के पहले सदस्य होंगे.

शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस ने 26 नवबंर को ठाकरे को मुख्यमंत्री पद के लिए अपनी पसंद बताया था.

महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा में तीनों दलों ने 166 विधायकों के समर्थन का दावा किया है.

देवेंद्र फडणवीस ने 26 नवंबर को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने महज 80 घंटे पहले ही पद की शपथ ली थी. इससे पहले उप मुख्यमंत्री अजीत पवार ने ‘व्यक्तिगत कारणों’ का हवाला देते हुए पद से इस्तीफा दे दिया था.

फडणवीस ने 23 नवंबर को शपथ ली थी.


ताज़ा ख़बरें